Bengal Warriors and U Mumba will face each other in match 32 of the Pro Kabaddi League Season 7 on Friday at Patliputra Indoor Stadium in Patna. This will be the first match between Bengal Warriors and U Mumba in the tournament.Bengal Warriors were defeated by Bengaluru Bulls in a closely-fought contest. Warriors have won two games and lost as many and they would be looking to improve their numbers. The Maninder Singh-led side would be aiming to get to winning ways.
प्रो कबड्डी लीग 2019 में इस सीजन टीमों के बीच कड़ी टक्कर देखने को मिली है। प्रो कबड्डी लीग सीजन 7 के 21वें दिन पटना लेग में महत्वपूर्ण मैच खेला जाएगा। ये मुकाबला बंगाल वॉरियर्स और यू मुंबा के बीच होगा। बंगाल वॉरियर्स के लिए ये सीजन मिला जुला रहा है, और आगे वो बेहतर प्रदर्शन की उम्मीद कर रहे हैं। टीम के लिए मनिंदर सिंह ने अब तक काफी अच्छा खेल दिखाया है। पिछले मैच में बंगाल वॉरियर्स को बेंगलूर बुल्स से सिर्फ 1 अंक के अंतर से हार झेलनी पड़ी थी। यू मुम्बा का प्रदर्शन भी इस साल मिला जुला ही रहा है। टीम के लिए अभिषेक सिंह और सुरिंदर सिंह ने बेहतरीन प्रदर्शन किया है। पिछले मैच में यू मुम्बा ने गुजरात फार्च्यून जायंट्स को 32-20 के अंतर से मात दी थी।
#ProKabaddiLeague2019 #BengalWarriors #UMumba